समय से नहीं खुलता स्कूल, शिक्षक करते हैं मनमानी !

बिल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय संख्या-3 में शिक्षकों की लापरवाही का एक और उदाहरण बुधवार को देखने को मिला। जब सुबह 8:30 बजे तक स्कूल नहीं खुला, बच्चे स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करते रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोज़ की कहानी है। स्कूल में ताले समय पर नहीं खुलते और शिक्षक अपनी सुविधा से पहुंचते हैं। अभिभावकों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बाहर खड़े रहते हैं बच्चे, अंदर नहीं कोई शिक्षक
अभिभावकों का कहना है कि इसी तरह की लापरवाही के कारण वे मजबूरी में बच्चों को निजी स्कूलों में भेज रहे हैं और मोटी फीस भर रहे हैं। सरकारी दावों के बावजूद ज़मीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है।
शिक्षा विभाग बना मूकदर्शक
बुधवार को भी बच्चों की भीड़ स्कूल गेट के बाहर खड़ी दिखी। मुख्य गेट पर ताला लटका था और कोई भी शिक्षक या कर्मचारी स्कूल परिसर में मौजूद नहीं था। लोगों का कहना है कि स्कूल के अधिकांश शिक्षक समय के प्रति गंभीर नहीं हैं।
प्राइवेट स्कूलों की ओर भाग रहे अभिभावक
विभाग स्कूलों को स्मार्ट बनाने की बात तो करता है, लेकिन समय पर स्कूल खुलवाना तक सुनिश्चित नहीं कर पा रहा। क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।
