उभांव पुलिस ने हत्या से सम्बंधित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिल्थरारोड। उभांव पुलिस को हत्या से सम्बंधित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर उभांव विपिन सिंह ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश की जा रही थी इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीते 20 सितंबर को हुए घटना में शामिल अभियुक्त कही भागने के फिराक में है । सूचना मिलते ही पुलिस ने वांछित दो अभियुक्त जिसमे मन्टू पुत्र राजू , राजू पुत्र स्व० नई निवासीगण ग्राम सोनबरसा थाना उभांव जनपद बलिया को लगभग 7.20 बजे ग्राम अवांया पुलिया से गिरफतार किया गया। वही उपरोक्त से सम्बन्धित तीसरे अभियुक्ता इन्द्रावती देवी पत्नी राजू निवासी सोनबरसा थाना उभांव जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर समय 07.05 बजे फरसाटार तिराहे से गिरफ्तार किया गया। सोमवार को तीनो अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 280/2024 धारा 103(1), 109.115(2)/352/117(2) BNS थाना उभाव में पंजीकृत धारा के अंतर्गत पुलिस ने जेल भेज दिया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर उभांव विपिन सिंह,उ०नि० रामअनुज शुक्ल, हे0का0 राजेश सोनकर ,म०आ० पूजा प्रजापति शामिल रहे।


