बिल्थरारोड /सरयू नदी में कूदे युवक का शव 24 घंटे बाद मिला, रेलवे पुल के पास एसडीआरएफ और पुलिस ने किया बरामद
देवरिया (भागलपुर): रविवार की दोपहर एक युवक द्वारा सरयू नदी में छलांग लगाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। युवक ने पुल पर अपनी बाइक और मोबाइल छोड़ने के बाद नदी में छलांग लगाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। घटना के 24 घंटे बाद सोमवार की शाम युवक का शव तुर्तीपार रेलवे पुल के पास पानी में तैरता हुआ मिला।

मृतक की पहचान बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपुर गौंवापार गांव निवासी विशाल गुप्ता के रूप में हुई है। वह जूस बेचने का कार्य करते थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह घर से निकले और पुल पर पहुंचकर एक वीडियो बनाया, जिसे वायरल करने के बाद बाइक और मोबाइल वहीं छोड़कर नदी में कूद गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद मईल पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से शाम तक करीब 5 किलोमीटर तक नदी में तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अगले दिन सोमवार को गोरखपुर से एसडीआरएफ टीम बुलाई गई। सघन खोज अभियान के दौरान शाम करीब 4 बजे रेलवे पुल के पास युवक का शव तैरता हुआ मिला।
एसओ मईल कंचन राय ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
