सीएचसी सीयर में चार माह में मरीजो का होगा ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट पैथोलॉजी लैब में हर प्रकार का जांच , स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा होठ कटे 11 बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन

बिल्थरारोड। सीएचसी सीयर में मरीजो को अब कहि दूर किसी भी प्रकार का जांच कराने के लिए नही जाना पड़ेगा। जिसके लिए गुरुवार को लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के राज्य प्रतिनिधि डॉ दानिश खान ने एडिशनल सीएमओ और इंजीनियर तथा अपनी टीम के साथ ब्लाक पब्लिक हैल्थ यूनिट बनाने के लिए पहले से चिन्हित पैथोलाजी लैब के लिए जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। जो लगभग तीन माह में बनकर तैयार हो जायेगा। डॉ डेनिश ने बताया कि इस पैथोलॉजी लैब के लिए सरकार द्वारा धन स्वीकृत हो गया है।यूपीआरएनएसएस के इंजीनियर के द्वारा दो मंजिला पैथोलॉजी लैब का नक्सा बन चुका है। तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद सीबीसी के तहत किसी भी मरीज को जिले पर या बाहर से जांच कराने की आवश्यकता नही पड़ेगी। वही गुरुवार को लखनऊ से पहुँची टीम ने जन्म से कटे होंठ और तालू का इलाज तमाम गरीब तबके के बच्चे आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाने वाले 11 बच्चों का अमेरिका की स्माइल ट्रेन संस्था से सम्बद्ध हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया। एडिशनल सीएमओ डॉ एसके तिवारी ने कहा कि अब अब मासूमो का बचपन नहीं खोएगा। सरकार द्वारा अपनी मुस्कान, मासूम होठों की पहचान बनेगी एक नई मुस्कान’ इस नारे के साथ मासूमों का इस हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क ऑपरेशन और उपचार किया जाएगा।इस मौके पर डीपीएम बलिया डॉ अरबी यादव, इंजीनियर आरके यादव , सीएचसी सीयर अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, नीरज शर्मा, आरबीएसके टीम व सीएचसी स्टाप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *