CBSE बारहवीं का रिजल्ट: न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के मेधावियों ने मचाया धमाल, सत्यांश यादव बना टॉपर
बिल्थरारोड /नगर के शैक्षणिक क्षितिज पर एक बार फिर न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी का परचम लहराया है। CBSE द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और परिश्रम का लोहा मनवाया। पूरे क्षेत्र में स्कूल के शानदार प्रदर्शन की चर्चा हो रही है और हर ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।




विद्यालय के प्रतिभावान छात्र सत्यांश यादव ने 92.4% अंक अर्जित कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरे विद्यालय को गर्व से भर दिया। अभिषेक राजभर ने 91.3% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि नुमा शागिल और शिखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से 90.4% अंक पाकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
विषयगत प्रदर्शन की बात करें तो, विद्यार्थियों ने हर विषय में दमदार प्रदर्शन किया। इंग्लिश में नुमा शागिल और स्नेहा ने 98% अंक लाकर अपनी पकड़ मजबूत दिखाई, वहीं हिंदी में शिखा गुप्ता ने 97 अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया। आंचल पायलट ने केमिस्ट्री में 97, अभिषेक राजभर ने फिजिकल एजुकेशन और बायोलॉजी में 95-95 अंक प्राप्त किए। वहीं सत्यांश यादव ने फिजिक्स में 91 और मैथ्स में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बहुविषयीय प्रतिभा का परिचय दिया।
विद्यालय प्रबंधन भी इस उपलब्धि से गदगद है। प्रबंधक श्री सतीश दुबे, प्रबंध निदेशिका श्रीमती मोनिका दुबे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम प्रसाद ने मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के 70-80% से अधिक विद्यार्थी अच्छे अंकों से सफल हुए, जो इस बात का प्रमाण है कि न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी न सिर्फ शैक्षणिक गुणवत्ता में अग्रणी है, बल्कि विद्यार्थियों को हर स्तर पर मार्गदर्शन देने में भी अव्वल है। यह विद्यालय आज शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श बन चुका है, जहाँ विद्यार्थियों को संस्कार, समर्पण और सफलता का संगम मिलता है।
न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यदि मार्गदर्शन सही हो और मेहनत सच्ची, तो सफलता कदम चूमती है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए समस्त विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएँ!
