पुलिस की सुस्ती के चलते चोरों के हौसले बुलंद, एक रात तीन मोटर पम्प चोरी

बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के दो गांवों में चोरों ने एक ही रात्रि में पानी चलाने वाले तीन मोटर को चुरा ले गए। किसानों द्वारा चोरी की घटना की लिखित तहरीर उभांव पुलिस को दे दिया है।चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। पुलिस की सुस्ती के चलते आये दिन चोरी की हो रही घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद है। उभांव थाना अंतर्गत मोलनापुर निवासी रणजीत सिंह व मदन यादव तथा रामपुर क़ानूनगोयान निवासी चन्द्र मा यादव गेंहू के खेत की सिचाई के लिए खेत मे मोटर पम्प लगाए थे। तीनो किसान बिजली का मोटर कनेक्शन लिए है। इसी बीच बुधवार की रात्रि चोरों ने तीनों किसानों के मोटर चुरा ले गए। पीड़ित किसान द्वारा चोरी की घटना की तहरीर उभांव थाने में दे दी गयी है।
