रेलवे ट्रैक के पास घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम सीयर सीएचसी में उपचार के दौरान तोड़ा दम, दो दिन पहले घर से निकला था “घूमने”



बिल्थरारोड  / उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द गांव के पास सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान अरविंद राजभर (35 वर्ष) पुत्र बिक्रमा राजभर, निवासी नरही, सचितापुर, थाना नगरा के रूप में हुई है।

मौके पर मौजूद रेलवे मजदूरों के अनुसार, युवक काफी देर से ट्रैक किनारे बैठा दिखाई दे रहा था। जब पास जाकर देखा गया तो उसका एक हाथ कटा हुआ था और वह गंभीर रूप से घायल था।

मजदूरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, अरविंद बीते कुछ समय से बीमार चल रहा था और उसका इलाज भी जारी था। दो दिन पहले वह यह कहकर घर से निकला था कि “थोड़ा घूमने जा रहा हूं”, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आया। परिजन उसे खोज ही रहे थे कि सोमवार को उसके घायल मिलने और फिर मौत की खबर मिली।

अरविंद पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था। घर की आर्थिक और पारिवारिक जिम्मेदारियां उसी के कंधों पर थीं। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर है।

उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अरविंद रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *