न्यू सेन्ट्रल पब्लिक एकेडमी बेल्थरारोड में जोश और उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस


बिल्थरारोड। नगर के न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जी के जयन्ती को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के विज्ञान विभाग, कला विभाग तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त प्रयास के अंतर्गत एक विशेष प्रोग्राम आयोजित करवाया गया। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन तथा भारत को विश्व स्तरीय पहचान दिलवाने में उनके योगदान से युवा पीढ़ी को अवगत करवाने के मकसद के साथ आयोजित इस विशेष प्रोग्राम के अंतर्गत शिक्षकों ने अपने विचारों को बख़ूबी प्रकट किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को युवा वर्ग का आदर्श माना जाता हैं।विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे ने कहा कि स्वामी जी का जीवन जीने का ढंग तथा उनकी विचारधारा युवा पीढ़ी के लिए उत्साह और मार्गदर्शन का एक उत्तम स्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। शिक्षा लोगों को सशक्त करने का एक मौलिक स्रोत है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर मोनिका दुबे, रुमिता शर्मा, मोहम्मद जीशान, गौहर परवीन, मनोज पांडेय, मुकेश पांडेय, संध्या सिंह, जयंद्र पांडेय, अमर प्रताप सिंह, बबलू जी, सत्येंद्र, दीपक, अदनान, विशाल गुप्ता, सुजीत गुप्ता, कमलेश शर्मा, राकेश जायसवाल, अकरामुल्लाह, तेज बहादुर सिंह, नेहा, रेखा, आँचल, सुष्मिता, सृजन, आसिया आदि शिक्षक मौजूद रहे।
