आधुनिक शिक्षा तकनीकी संसाधनों के बिना सम्भव नही है- डॉ सतीश

बिल्थरारोड। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्टफ़ोन वितरण योजना के अंतर्गत गुरुवार को माँ मतुरनी देवी नर्सिंग ट्रेनिग सेंटर चन्दाडीह में जीएन एम और ए एन एम के 136 छात्र – छात्राओं को ‘स्मार्टफ़ोन’ वितरित किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि डॉ सतीश कुमार ने कहा कि आधुनिक शिक्षा बिना स्मार्टफोन, टेबलेट और अन्य तकनीकी संसाधनों के बिना सम्भव नही है। छात्रों को इसका सदुपयोग करके शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करना चाहिए। इसके दुरुपयोग से बचने की अपील किया। कालेज के प्रबंधक अमित कुशवाहा ने छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों को उच्चशिक्षा के लिए मोबाइल और टैबलेट का सकारात्मक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इस योजना से लाभान्वित सभी छात्र अब डिजिटल दुनिया से जुड़कर अपनी शिक्षा संबंधी समस्याओं के साथ खुद को और ज्यादा सशक्त व आत्मनिर्भर बना सकेंगे। इस मौके पर नर्सिंग कालेज के प्राचार्य आरके वर्मा, चीफ फार्मासिस्ट सीएचसी सीयर अरविंद गुप्ता, डॉ प्रवीण पाण्डेय, वंदना यादव, आशीष राय, अंशु यादव, जितेंद्र साहनी, अविनाश सिंह, अजय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *