मां दुर्गा प्रतिमाओ का हुआ विसर्जन
बिल्थरारोड। दुर्गा पूजा सम्पन्न होने के बाद नगर के विभिन्न स्थानों पर रखी गयी दुर्गा प्रतिमाओं का गुरुवार को विसर्जन बेल्थराबाजार सरयू नदी के तट पर गाजे- बाजे के साथ कर दिया गया। स्थानीय नगर के यूनाइटेड क्लब, लोहापट्टी, यंग क्लब, मानस मन्दिर और मधुबन मार्ग स्थित इंडियन क्लब दुर्गा पूजा समिति आदि का प्रतिमा विसर्जन हेतु गाजे बाजे के साथ व अन्य विभिन्न पूजा समितियों द्वारा जुलुस निकाला गया। देवी गीतों पर थिरकते युवाओं की टोली समा बाध रही थी।इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस, उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर मदनलाल पुलिस बल के साथ पूरे नगर का चक्रमण करते रहे। देवी की आरती के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस गाजे बाजे के साथ देवी गीतों पर थिरकते युवाओं की टोली प्रस्थान किया। बेल्थराबाजार सरयू नदी तट के विसर्जन स्थल पर विसर्जन कर दिया गया जहाँ पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।




