बिल्थरारोड स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी में ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आगाज़




बलिया। बिल्थरारोड के न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी में रविवार को ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के करीब एक दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में बालक एवं बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और जुझारूपन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार अंकुर यादव व विद्यालय प्रबंधक सतीश दुबे ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता सर्वेश मिश्रा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ताइक्वांडो मुकाबलों के साथ-साथ आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासक मोनिका दुबे, सरफराज इम्तियाज, उदित राज गुप्ता, मंजीत सर, आनंद श्रीवास्तव, रवि प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
