अधेड़ ने परिवारिक कलह के कारण ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जीवन ईहलीला समाप्त कर लिया।

बिल्थरारोड। स्थानीय रेलवे स्टेशन पूर्वी केबिन कुंडैल ढाला के पास मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे एक अधेड़ ने परिवारिक कलह के कारण ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जीवन ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 इमिलिया निवासी अली शेर अहमद 50 वर्ष कपड़े की सिलाई का कार्य करता था। मंगलवार की सुबह कुंडैल ढाला के पास चाय पीने के बाद वह घर पहुंचा तथा किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया। विवाद से क्षुब्ध होकर उसने कुंडैल ढाला के पास आ रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
