उभांव थाना क्षेत्र के कड़सर गांव से रात्रि में भैस और पड़िया खोल ले गए चोर

बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगो मे दहशत व्याप्त है। पशु चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। शनिवार की रात्रि में कड़सर गांव में चोरों ने एक भैंस और एक बड़ी पड़िया खोल ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़सर गांव निवासी दिनेश यादव बड़ी मच्छरदानी लगाकर भैंस और पड़िया को बाँधे हुए थे। बगल में कुछ दूरी पर बरामदे में सोए थे। इसी बीच रात्रि में मच्छरदानी उठाकर भैंस और पड़िया के गर्दन में बधी घण्टी को काट दिए थे कि आवाज न हो। और भैंस और पड़िया को खोल ले गए। सुबह जब पशु स्वामी दिनेश जब नाद पर बांधने के लिए जगे तो मच्छरदानी में भैंस और पड़िया को न पाकर आवाक रह गए। अगल- बगल खेत के तरफ खोज किये किन्तु पता नही चला। इसके बाद पशु स्वामी ने 112 नम्बर पर पुलिस को फोन किये । और उभांव पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई। पूर्व चन्दाडीह, अखोप आदि गांवों से पशु चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है।
