उभांव पुलिस ने एक युवक तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा


बिल्थरारोड। उभांव पुलिस ने सोमवार को एक युवक को एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार मय हमराह के साथ डीएवी ढाला के समीप चेकिंग कर रहे थे इसी बीच मुखबिर द्वारा एक को अवैध असलहा लेकर जाना कि सूचना मिली। मुखबिर की निशानदेही पर युवक के पास पुलिस पहुँचा तो वह सकपका गया। पूछताछ में अपना नाम जयशंकर उर्फ भोला पुत्र होसिला प्रसाद निवासी बेल्थरारोड वार्ड नम्बर 7 बताया।जिसकी तलाशी के दौरान एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
