बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला समेत तीन घायल, ‘बंदूक’ समझ उभांव पुलिस हुई सतर्क — निकला चिड़िया मारने वाला उपकरण

बिल्थरा रोड / पिपरौली बड़े गांव के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिकंदरपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवकों ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला समेत बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस इस बात को लेकर सतर्क हो गई कि बाइक सवारों के पास कोई हथियार मौजूद है। जांच के दौरान जब पुलिस ने उपकरण को देखा तो पता चला कि वह कोई बंदूक नहीं बल्कि चिड़िया मारने वाला उपकरण था।
हादसे के बाद तीनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
मामला उभांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
