बिल्थरारोड में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े प्रधानाध्यापक को गोली मारकर चैन लूट फरार !
बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के शाहुनपुर गांव के समीप थाना से महज 800 मीटर दूरी पर हौसला बुलन्द अपाची बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने स्कूल से पढ़ाकर वापस घर आ रहे शिक्षक को गोली मारकर सोने का चैन छीनकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर 10 निवासी देवेन्द्र यादव 57 वर्ष पुत्र स्व सागर यादव देवरिया जिले के शिक्षा क्षेत्र भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय भरौली में प्रधानाध्यापक व वार्ड नम्बर 8 निवासी कंचन सिंह सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। मंगलवार को विद्यालय बन्द होने के बाद एक बाइक पर सवार शिक्षक देवेंद्र यादव और कंचन सिंह वापस घर आ रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए अपाची बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक का बाइक रोककर सोने की चैन छीन लिया विरोध करने पर तमंचे से दो बदमाशों ने फायर झोक दिया जिससे देवेन्द्र यादव और शिक्षिका जमीन पर गिर गए। मौका देख तीनो बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और आनन फानन में सीएचसी सीयर ले गए जहाँ डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। आये दिन हो रही चोरी, छिनैती की घटनाओं से लोगो मे दहशत व्याप्त है



