प्रमुखता से खबर चलने पर विभाग जागा , सड़क के किनारे लगे झाड़ झंखाड़ की सफाई शुरू

बिल्थरारोड। सिकन्दरपुर – उभांव मार्ग पर उगे झाड़ में से जानवरो के सामने आने और टकराने से आये दिन हो रही वाहन दुर्घनाओं के चलते एक्सिडेंटल हब बनने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के एक सप्ताह बाद लोकनिर्माण विभाग गम्भीर दिखने लगा है, और सड़क के किनारे उगे नरकट और झाड़ियों को जेसीबी से साफ सफाई करने का कार्य शुरू हो गया है। इस मार्ग पर हल्दीरामपुर से सोनबरसा गांव तक सड़क के किनारे दोनों तरफ उगी झाड़ झंखाड़, नरकट के चलते किनारे पर वाहन चालकों को वाहन ले जाने पर झाड़ियों में स्थित गढढे में चले जाने का भय बना रहता है। यही नही झाड़ियों के चलते किनारे से आने वाले नीलगाय , सियार और अन्य जानवर दिखाई नही देने से दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक टकराकर घायल हो जाते है। और गम्भीर रूप से घायल लोगो की मौते भी हो जाती है। आये दिन इस सड़क मार्ग पर झाड़ियों के चलते हो रही वाहन दुर्घटनाओं के बाद भी लोकनिर्माण विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा इन झाड़ियों की सफाई कभी भी नही कराई जाती है। विभाग का कोई कर्मचारी इस मार्ग पर कार्य नही करता है। अगर विभाग इसके बाद भी संजीदा नही हुआ तो बड़ी दुर्घटनाये भी घटित हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान समाचार पत्र के द्वारा आकृष्ट कराया था जिसके एक सप्ताह बाद सड़क के किनारे लगे नरकट व झाड़ को जेसीबी से साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया।
