वृद्ध की मौत से सनसनी
बिल्थरारोड। नगर के मातादीन गली के पास बृहस्पतिवार को अपराह्न अचानक एक वृद्ध गिर कर अचेत हो गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान देवेंद्र पांडेय (64) निवासी ताड़ीबड़ागांव के रूप में हुई। लोगों का कहना है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से यहां रहकर इधर-उधर घूमता था।

