बहोरवा खुर्द में सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ने 70 वर्षीय वृद्ध को मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक — ग्रामीणों ने बाइक सवारों को पकड़ा
बिल्थरारोड।
शनिवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे बहोरवा खुर्द में बड़ा सड़क हादसा हो गया। नहर की तरफ से अपने घर लौट रहे लगभग 70 वर्षीय शिवचंद्र राम को तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार भागने की कोशिश कर रहे थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया और उसे अपने पास बैठाकर रोके रखा। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई है।
घायल वृद्ध को लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि हादसे की पूरी जांच की जाए और दोषी बाइक सवारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
