उभांव पुलिस ने पशु तस्करों पर कसा शिकंजा, छह गोवंश और पिकअप वाहन बरामदचार अभियुक्त गिरफ्तार, एक का आपराधिक इतिहास भी उजागर

!

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम गौरी ताल घोसा के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन (UP54AT9270) को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक ने पुलिस को रौंदने की कोशिश की लेकिन वाहन पलट गया।

पिकअप से छह गोवंश और चार तस्कर मौके से पकड़े गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरमान पुत्र जमालुद्दीन (बलिया), सत्येंद्र राजभर, शिवम उर्फ सत्यम चौहान (दोनों मऊ) व वसीम अहमद (मऊ) शामिल हैं। तलाशी में पांच मोबाइल, एक आधार कार्ड और ₹560 नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त अरमान का एक पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, जो 2022 में मनियर थाने में गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।

इस मामले में थाना उभांव पर मुकदमा संख्या 173/2025 के तहत गोवध निवारण, पशु क्रूरता व बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर चारों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।

पुलिस टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक हरिद्वार, कां. मनीष जयसवाल, ओमप्रकाश सिंह, अजीत यादव और अरविंद चौबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *