आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल रेफर !

मौके पर पहुंची पुलिस



बिल्थरारोड/उभांव (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के तिरनई खिजीरपुर मार्ग पर सोमवार को शाम 7 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार शिवराज चौहान (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अयान (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतक शिवराज चौहान बलिया जनपद के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नथोपुर गांव का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार आमने-सामने से टकरा गए, जिससे शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल अयान, जनपद आज़मगढ़ के अहमद गांव का रहने वाला है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पर उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, युवक की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *