मिशन शक्ति का असर: नाबालिग  बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कार्रवाई में महिला कांस्टेबल साधना सिंह रहीं मौजूद

बलिया। महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में थाना उभांव पुलिस टीम ने 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के वांछित आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार दिनांक 19 दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 00:35 बजे थाना उभांव पुलिस टीम मुबारकपुर रोड के पास रात्रि गश्त एवं चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने खुद को पुलिस से घिरता देख जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध के दाहिने पैर में गोली लग गई।

घायल अभियुक्त की पहचान सबलू राजभर पुत्र विदेशी राजभर, निवासी मुजौना थाना उभांव, जनपद बलिया (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 18 दिसंबर 2025 को मुजैना गांव की रहने वाली करीब 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना उभांव में मुकदमा दर्ज था और वह फरार चल रहा था।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 0.315 बोर, एक खोखा कारतूस एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल आरोपी का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।

इस कार्रवाई में मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता उस समय और स्पष्ट हुई जब टीम में महिला कांस्टेबल साधना सिंह भी मौजूद रहीं। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *