संघ शताब्दी वर्ष पर बेल्थरारोड में भव्य हिन्दू सम्मेलन आयोजित !

बिल्थरारोड। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सोमवार को एकता हिन्दू समाज बेल्थरारोड , जिला – रसड़ा के द्वारा नगर के राधिका मैरेज हाल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुरजीत जी सह प्रान्त प्रचारक गोरक्ष प्रान्त ने भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।  सह प्रान्त प्रचारक सुरजीत जी ने कहा कि आने वाला समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का है। हिंदू धर्म के एकता और अखंडता के लिए हम लोगो को एक होकर विचलित हों रहें हिन्दुओं को जागरुक करना होगा। सबको भारतीय संस्कृति में भोजन व पहनावा होना चाहिए।कहा कि एकता और सहयोग के साथ साथ संस्कृति से ही हम और मजबूत हो सकते हैं। जिला प्रचारक अनुपम ने कहा हिंदू एकजुट हो रहे हैं लेकिन उसे और अधिक एकजुट होने की आवश्यक्ता है। आपस में वैमनश्यता त्यागकर परिवार और हिन्दू समाज को एकत्रित होना चाहिए। खंड कार्यवाहक पवन वर्मा ने कहा कि हिंदू समाज को विभिन्न जातियों में बांटने की साजिश की जा रही है। वही भरत दास जी महराज मौनी बाबा ने कहा कि हिंदू समाज एकजुट होगा तो विकसित भारत का लक्ष्य भी बहुत आसानी से हम प्राप्त कर लेंगे।इसके पश्चात समाज में अच्छे कार्य कर रहे कार्यकर्त्ताओं को अंगवस्रम देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने भारत माता के चित्र पर आरती की।  अध्यक्षता सरदार गुरमीत सिंह व संचालन डॉ आलोक गिरी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक  गोरख पासवान,  पूर्वमंत्री छट्ठू राम, मण्डल अध्यक्ष सीयर दिलीप सिंह, मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी, बिट्टू सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव, रामगोविन्द यादव, आलोक गुप्ता , मीनाक्षी मिश्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *