पुलिस,प्रशासन के ध्यान नही देने से ईरिक्सा के चलते नगर लग रहा है जाम

बिल्थरारोड। त्योहार व अन्य दिनों में नगर में सैकड़ो की संख्या में चल रहे ईरिक्सा का रूट डाइवर्जन न होने से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों व राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दिन में कई बार हो रहे जाम के झाम से पूरा नगर कराह रहा है। खासकर त्योहार पर पूरे दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस की शिथिलता के चलते नगर में भारी वाहनों के प्रवेश के चलते विपरीत दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों को पास देते समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।जाम के चलते न सिर्फ स्वतंत्र और सुगम यातायात दुरुह बन गया है, बल्कि इससे राहगीरों की दुश्वारियां और भी बढ़ गई है खासतौर पर रुट डाइवर्जन न होने से ट्रेन आते ही ई रिक्सा के वजह से जाम की स्थित विकट हो जाती है
