सरकारी अस्पताल बिल्थरारोड में पयाम-ए-इंसानियत फोरम द्वारा फल व पानी का वितरण
बिल्थरारोड रोड (बलिया), 25 अगस्त
मानवता की सेवा को सर्वोच्च मानते हुए ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम, बेल्थरा रोड यूनिट ने सोमवार को स्थानीय सरकारी अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के बीच फल, पानी और बिस्किट वितरित किए।




फोरम के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा कर भर्ती मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों से भी बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं को जाना। मौके पर फोरम की ओर से संस्थापक सैयद अबू अल-हसन अली नदवी रह. के विचारों पर आधारित दो पृष्ठीय संदेश भी वितरित किया गया।
मरीजों की हर संभव मदद का भरोसा
इस अवसर पर मौलाना अब्दुल वासे साहब नदवी ने कहा कि –
“पयाम-ए-इंसानियत फोरम मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। यदि किसी को चिकित्सीय, वित्तीय सहायता, रक्तदान या किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो, तो फोरम पूरी कोशिश करेगा कि सहयोग उपलब्ध कराया जा सके।”
“सभी इंसान बराबर”
फोरम के कार्यकर्ता मोहम्मद रुब्बान साहब ने मानवता का संदेश देते हुए कहा –
“इस कायनात में इंसान अल्लाह की सबसे खूबसूरत और सम्माननीय रचना है। इंसानियत के तराज़ू पर सभी बराबर हैं। सक्षम लोगों का फर्ज है कि वे गरीब, मजलूम और कमजोर वर्ग का सहारा बनें और उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करें।”
अस्पताल स्टाफ का योगदान उल्लेखनीय
इस सेवा कार्य में अस्पताल प्रशासन और स्टाफ का भी योगदान सराहनीय रहा। अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अरविन्द गुप्ता, चंद्रभान यादव, महेंद्र तिवारी एवं राहुल मद्धेशिया सहित पूरा अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुफ़्ती मोईन साहब, मौलाना अब्दुल वासे साहब नदवी, अहमद मुज्तबा साहब, मुफ़्ती अबसार अहमद साहब, मोहम्मद रुब्बान साहब, मौलाना शारिक नदवी, मौलाना मुहम्मद मुदस्सर कासमी, मौलाना मिन्नतुल्लाह साहब, कारी वामिक साहब, मोहम्मद सलमान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
