बिल्थरारोड में आरएसएस का शताब्दी वर्ष पथ संचलन: रामलीला मैदान से निकला अनुशासन और एकता का भव्य प्रदर्शन, राजेन्द्र जी ने दिया राष्ट्रनिर्माण व सांस्कृतिक एकता का संदेश !



बिल्थरारोड। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को पथ संचलन का आयोजन नगर के रामलीला मैदान में किया गया। इस दौरान नगर में भव्य पथसंचलन निकाला गया। जिसमें संघ के प्रमुख पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र जी क्षेत्र प्रचारक प्रमुख, रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संचलन संघ के शताब्दी वर्ष समारोह की व्यापक भागीदारी और अनुशासन का प्रतीक है।मुख्य अतिथि ने भाषा, भोजन और भजन को सात्विक भाव से एक साथ करने पर जोर दिया, जिससे आपसी प्रेम बढ़ता है।प्राचीन संस्कृति का पुनर्स्थापन होता है। सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण गणवेश में संचलन में भाग लिया और स्वयंसेवकों के साथ कदमताल किया।इस दौरान भाजपा नेत्री रीना राव ने पुष्पवर्षा कर सभी स्वयंसेवको का स्वागत किया।सुरक्षा व्यवस्था में इंस्पेक्टर उभांव संजय शुक्ल, सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार भी मौके पर मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख डॉ आलोक गिरि, जिला प्रचारक अनुपम जी, नगर कार्यवाह पवन वर्मा, डॉ अमित सिंह, सर्वजीत सोनी, डॉ राघवेन्द्र मिश्र, सुरेश मौर्य, अजय पटेल, मनीष वर्मा, सिद्धार्थ, मुरलीधर वर्मा, प्रदीप सोनी, श्रीप्रकाश मद्धेशिया, विजय, सुजीत, आयुष आदि सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *