लिफ्टर मशीन से नदी के पानी से अवैध रूप से बालू खनन करते हुए अनियमितता पाये जाने पर अधिकारी द्वय ने दो लिफ्टर मशीन को सील कर करवाई हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा

बिल्थरारोड। घाघरा नदी के खैराखास में बालू खनन का ठेका शिवा इंटरप्राइजेज से सम्बंधित ठीकेदार द्वारा नियम के विरुद्ध रात के अंधेरे में मानक की धज्जियां उड़ाते हुए पोकलेन से बालू का खनन किये जाने की सूचना के बाद सोमवार को खनन अधिकारी रितेश कुमार, उपजिलाधिकारी एआर फारूकी ने उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव के साथ खैराखास जांच करने पहुँचे तो सम्बंधित ठीकेदार द्वारा लिफ्टर मशीन से नदी के पानी से अवैध रूप से बालू खनन करते हुए अनियमितता पाया। जिसके बाद अधिकारी द्वय ने दो लिफ्टर मशीन को सील कर करवाई हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया। ज्ञात हो कि एक माह पूर्व में पोकलेन मशीन द्वारा मानक के विपरीत हो रहे बालू खनन का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे जिले के सरहद से देवरिया को जोड़ने वाला तुर्तीपार – भागलपुर पुल से लगभग 250 मीटर दूर खैरा खास में खनन विभाग द्वारा बालू खनन शिवा इंटरप्राइजेज के सम्बंधित ठीकदार द्वारा मानक के विपरीत पोकलेन मशीन के माध्यम से घाघरा नदी से रात में बालू का खनन कराया जा रहा है। जिससे नदी के किनारे गहरा गढ्ढा हो गया है ।तुर्तीपार – भागलपुर पुल के पहले से ही क्षतिग्रस्त होने से लगभग 2 वर्ष से मरम्मत का कार्य चल रहा है। लगभग 250 मीटर दूर गहरा गढ्ढा होने से क्षतिग्रस्त पुल के लिए गम्भीर समस्या हो गयी है। जिसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। इस सम्बंध में जिला खनन अधिकारी रितेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा मुझे फोन कर वहाँ निरीक्षण करने के लिए सूचित किया गया। खैराखास नदी तक पर पहुँचने पर जांच अनियमितता पाया गया गया। मौके पर दो लिफ्टर मशीन को सील कर दिया गया और करवाई हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया गया है।
