सोनाडीह- बहोरवा मार्ग पर संचालित पूजा हॉस्पिटल में आपरेशन के दौरान जच्चा- बच्चा की मौत के मामले में एडिशनल सीएमओ/ नोडल अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगते हुए अस्पताल को सील कराया दिया




बिल्थरारोड। नगर के सोनाडीह- बहोरवा मार्ग पर अवैध रूप से संचालित पूजा हास्पीटल में शुक्रवार की रात्रि आपरेशन के दौरान जच्चा- बच्चा की मौत के मामले में प्रमुखता से खबर चलने पर शनिवार की शाम को एडिशनल सीएमओ/ नोडल अधिकारी डॉ पदमावती गौतम ने सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट अनिल सिंह व चौकी इंचार्ज सीयर की मौजूदगी में पांच बिन्दुओ पर 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हुए उक्त अस्पताल को सील कराया दिया। परिजनों के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी रेशमा परवीन पत्नी सद्दाम का दूसरा बच्चा होने वाला था। परिजन शुक्रवार शाम को बहोरवा मार्ग स्थित पूजा हॉस्पिटल ले गए जहाँ मौजूद डॉक्टर ने प्रसूता की स्थिति गम्भीर कहते हुए 2 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। परिजनों का आरोप है कि 2 लाख रुपये जमा करा लिए और अप्रशिक्षित डॉक्टर से ऑपरेशन करने के दौरान प्रसूता रेशमा की मौत हो गयी। इसके तुरन्त बाद अस्पताल स्टाफ पीछे के रास्ते से फरार हो गए। कुछ अन्दर से आवाज नही आने पर प्रसूता के परिजन अस्पताल में अन्दर गए देखा कि प्रसूता की मौत हो गयी है। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुँच गयी और परिजनों को समझाकर शांत कराया। नोडल अधिकारी/ एडिशनल सीएमओ ने अस्पताल संचालक से पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगते हुए दिए गए नोटिस में स्पष्ट किया है कि प्रस्तुत नही करने पर आवश्यक करवाई की जायेगी ।
