सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 4 की छात्रा के निधन पर विद्यालय में शोक की लहर

बिल्थरारोड। नगर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 4 में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा के मंगलवार की सुबह निधन का समाचार मिलते ही विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी। स्थानीय नगर के डाक बंगला रोड वार्ड नंबर सात निवासी न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी में कार्यरत अमर प्रताप सिंह की पुत्री अदिति सिंह 11 वर्ष का लगभग एक सप्ताह से तबियत खराब होने से गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान अदिति का मंगलवार के सुबह निधन हो गया। वह विद्यालय में ही चौथी कक्षा की मेधावी छात्रा थी । अदिति के निधन पर विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे एवं समस्त शिक्षकों ने आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

