टैक्टर- ट्राली के चपेट में आने से एक किशोर की मौत व एक गम्भीर रूप से घायल




बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार की शाम 6 बजे कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस घर जा रहे दो किशोर मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल एक किशोर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित 11 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र राजभर व विश्वकांत 10 वर्ष पुत्र हरिकेश राजभर निवासी हल्दी रामपुर (कटहल बारी) बहुताचक उपाध्याय गांव से ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। अभी धरहरा गांव पहुँचे थे कि पीछे से जा रही मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार धक्का लग गया जिससे साइकिल सवार सुमित और विश्वकांत सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर चालक ने आस पास के महिलाओं के शोर मचाने के बाद भी किशोरों को रौंदते हुए पार हो गया। बच्चों को घायल देख ग्रामीणों ने आनन फानन में उन्हें एक निजी वाहन से सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि विश्वकांत का प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उभांव सीएचसी सीयर पहुँचकर सुमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। टैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
