बिल्थरारोड ब्लॉक परिसर में खूब उड़े रंग ,गुलाल स्नेह होली मिलन समारोह संपन्न
बिल्थरारोड / के विकासखण्ड सीयर के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रधान, बीबीसी व ब्लाककर्मियों के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने भी जमकर अबीर गुलाल उड़ाया।
बिल्थरारोड के सीयर ब्लाक प्रांगण में ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव ने कहा कि यह उमंग व उत्साह का त्योहार है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। ब्लाक प्रमुख लोगों को एक साथ इकठ्ठा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम के लिए बहाने ढूंढ लिया करते हैं। उन्होंने होली स्नेह मिलन समारोह में आए सभी लोगों को बधाई दी। ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह सच्चाई है कि अपने लोगों को एक साथ इकठ्ठा करने के लिए मैं ऐसे बहाने ढूंढता रहता हूं। मैं दलगत राजनीति से परे जो मेरा साथ आए हैं उनका सम्मान करता हूं। कहा कि आपको लोग का ऐसे ही सहयोग प्राप्त होता रहा तो क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला जारी रहेगा। समारोह में शामिल लोगों ने एक दूसरे को साथ जमकर अबीर गुलाल गुलाल लगाया। इस दौरान लोगों ने फूलों की होली भी खेली। इसके लिए बकायदा 3 कुंतल फूलों का इंतजाम किया गया था। होली मिलन समारोह में शामिल लोगों ने वहां स्टाल पर लगे लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया। होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान ब्लाक को काफी सुन्दर तरीके से सजाया गया था। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मधुछंदा सिंह, उभांव एसएचओ राजीव कुमार मिश्र, सीएचसी सीयर के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, सीयर पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अद्याशंकर यादव ,सपा के वरिष्ठ नेता शाहिद भाई, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, डायरेक्टर कोआपरेटिव बैंक रुद्र प्रताप यादव, अभिषेक सिंह सोनू, संतोष,प्रधान शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, देवेन्द्र यादव, अधिवक्ता अमर सिंह, सोनू यादव, प्रवीण चौबे, आदित्य, अंकुर वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।






