उभांव क्षेत्र के भीन्डकुंड गांव के टाइल्स ठेकेदार की दिल्ली में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत !


बिल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के भीन्डकुंड गांव निवासी हरेंद्र कुमार (लगभग 40 वर्ष) पुत्र छांगुर की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हरेंद्र कुमार टाइल्स के ठेकेदारी का कार्य करते थे और काम के सिलसिले में दिल्ली के विकास नगर, मुंडका थाना क्षेत्र में रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, कल शाम करीब छह बजे वे अपने ठेके के काम से लौटते समय साइकिल से जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को पैतृक गांव लाया जा रहा है।
मृतक के परिजनों के अनुसार, हरेंद्र कुमार की शादी हो चुकी थी और उनके परिवार में एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। कमाने वाले सदस्य की असामयिक मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन प्रशासन से दोषी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
