नगर के होटलो में चल रहे अवैध गोरख धन्धे से हो रही नगर की आबो हवा खराब- आद्याशंकर यादव

बिल्थरारोड।  समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव ने शनिवार शाम को उभांव थाने पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मिलकर शिकायत किया कि नगर के लगभग एक दर्जन तथा कथित होटलो में लड़के – लड़कियों मिलन का गोरखधंधा खाकी की सरक्षण में फलफूल रहा है। उन्होंने कहा कि एक-एक हजार में होटल वाले एक घण्टे के लिए ठहरने के देते है। नगर में हालात ऐसे है कि लोग बहन – बेटियों को उन रास्तो से होकर ले जाने और स्कूल में पढ़ने के लिए भेजने से कतरा रहे है।  नगर की आबो- हवा बहुत खराब हो चुकी है। जिसका दुष्परिणाम अन्य पर भी पड़ सकता है। अगर इस पर अंकुश नही लगा तो नगर के सम्भ्रांत लोग नगर छोड़ने के लिए मजबूर हो जायेगे। पूर्व में भी इसको लेकर अरविंद यादव द्वारा इसकी शिकायत पोर्टल पर पुलिस के आला अधिकारियों, सीओ, एसडीएम से भी किया गया। किन्तु आजतक नामित जांच अधिकारी द्वारा कोई करवाई नही की गई। जिससे इन धंधों में संलिप्त लोग बेफिक्र लगे हुए है। लगभग एक माह पूर्व में उपजिलाधिकारी द्वारा कुछ होटलो का रजिस्टर जांच हेतु लिया गया किन्तु दो दिन बाद पुनः वापस कर दिया गया।नगर में अवैध रूप से संचालित इन होटलो के बारे में पुलिस, प्रशासन की जानकारी के बावजूद भी आज तक कोई करवाई नही की जाने से कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगा है। देखना यह है कि एसपी के शिकायत के बाद भी इस गोरखधंधे वालो पर कोई करवाई होती है या नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *