उभांव में बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली धमाके के बाद पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान !

बिल्थरा रोड / दिल्ली में लालकिले के पास हुए भीषण धमाके के बाद जहां राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष संजय शुक्ल के नेतृत्व में सीयर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार की टीम ने चौधरी चरण सिंह तिराहा, मेन कस्बा बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। संदिग्धों पर नजर रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में अफसरों को सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उभांव पुलिस की मुस्तैदी से बढ़ी सुरक्षा — लोगों से अपील, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *