न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी ने बटोरा सबका ध्यान!

बिल्थरा रोड। न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी में सोमवार को विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान और सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शरद चौधरी एवं उभांव थानाध्यक्ष संजय शुक्ल रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के वैज्ञानिक मॉडलों का अवलोकन कर उनकी सराहना की। प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रिज, ग्लोबल वार्मिंग, एसिड रेन अलार्म, इकोसिस्टम, इंडियन डेमोक्रेसी विजन 2047, मेसोपोटामिया सभ्यता, कार्बन प्यूरीफायर, हाइड्रो पावर कार, वाटर मैनेजमेंट, न्यूक्लियर पावर प्लांट जैसे अनेक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा के माध्यम से विज्ञान और समाज के प्रति रुचि जगाना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका मोनिका दूबे, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, विशाल गुप्ता, सुजीत गुप्ता, अनुराग मिश्रा, डा. विशाखा, डा. शाह आलम, अंजली गुप्ता, रूमिता शर्मा, रौनक फातिमा, गौरव मिश्रा, मंजीत आदि मौजूद रहे। संचालन आनंद श्रीवास्तव एवं ज़ीशान ने किया।

कार्यक्रम में अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने बच्चों के हुनर की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *