सब्जियों के दाम सुनते ही “ग्राहक” बाप रे बाप ! जानिए वजह

बिल्थरारोड/ लगातार हो रही तेज धूप ने बिगाड़ा किचेन का जायका। सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे है। बारिश के चलते किसानों द्वारा बोयी गयी हरी सब्जियां तेज धूप होने के कारण सुख रही है। सिर्फ सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू ही हर वर्ग के लिए सब्जी के रूप में किचेन की शोभा बढ़ा रहा है। पूर्व में हरी सब्जियों के दाम15 से 20 रुपये तक था। हरी सब्जियो के बाहर से सब्जियां आने के कारण सब्जियों के दाम महंगे हो गए है। सब्जी बिक्रेता छाँगुर राजभर का कहना है कि तेज धूप व हवा चलने से किसानों की सब्जियां सुख रही  है। सब्जियों को सूखने से बचाने के लिए महंगे दाम डीजल खरीद कर किसान हर हप्ते खेत मे पानी चला रहे है। जिसके कारण बाहर से महंगे दामों पर सब्जियां मंगानी पड़ रही है। महंगे दामो पर सब्जियों के लाने के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। सब्जी विक्रेता का कहना है कि भाव बढ़ जाने के कारण इस समय प्याज 35 रुपया, टमाटर 30 रुपया, करैला 80 रुपया, भिन्डी 80 रुपया ,परवल 80 रुपया, लौकी 30 रुपये किलो, मिर्चा 100 रुपया किलो बिक रहा है। सब्जियों के भाव बढ़ जाने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए  सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते दो जून की रोटी ठीक से नसीब नही हो रहा है । हरी सब्जियों के दाम बढ़ जाने से सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए लोगो का आना कम हो जाने से सब्जी विक्रेता भी मायूस बैठे रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *