विकास खण्ड सीयर के एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह ने 5 ग्राम विकास अधिकारियों को गांव के विकास कार्य के लिए स्वीकृत धन का उपयोग नही किये जाने पर नोटिस जारी किया है

बिल्थरारोड। विकास खण्ड सीयर के एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह ने 5 ग्राम विकास अधिकारियों को गांव के विकास कार्य के लिए स्वीकृत धन का उपयोग नही किये जाने पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस के माध्यम से 2022-23 में चयनित माडल ग्राम पंचायत की अवशेष धनराशि को 14 जून तक खर्च करने का निर्देश दिया है। ऐसा न होने की स्थिति में शेष धनराशि 15 जून को जिला मुख्यालय पर वापस लेने की बात कही है।बलिया के सीयर ब्लाक के 6 गांवों का चयन माडल ग्राम पंचायत के तहत किया गया था। जिसमें शाहपुर अफगा,तुर्तीपार, अवाया, चरौंवा, फरसाटार व हल्दीरामपुर शामिल हैं। माडल ग्राम पंचायत के रुप में विकसित करने के लिए इन गांवों को क्रमशः 124935 रुपये, 19502 रुपये, 638311रुपये, 639943 रुपये, 363621 रुपये व 949387 रुपये आवंटित किया गया था। जिसमें शाहपुर अफगा में 0, तुर्तीपार में 0, अवाया में 0, चरौंवा में 172067 रुपए, फरसाटार126365 व हल्दीरामपुर में भी 0 धनराशि खर्च की गई। गांवों में विकास कार्य नहीं हो सका। इस बात को संज्ञान में लेकर सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि  5 ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। ग्राम विकास अधिकारियों को एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *