मऊ बोझी के लाल ने किया कमाल सालाना 2700000 के पैकेज पर शिक्षण संस्थान में हुआ सेलेक्ट! परिवार में खुशी

मऊ जिला निवासी एक मेधावी ने अपने हुनर का परचम लहराते हुए अनेकेडमी में 27 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त होकर अपने परिजनों सहित जिले का नाम रोशन किया है। इस सम्बंध में पीयूष मधेशिया पुत्र राकेश मधेशिया ग्राम- सबरहद विरैचा (मेन गली) , पोस्ट- बोझी बाजार, जनपद- मऊ का निवासी है जिनका चयन भारत के सबसे विश्वसनीय एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनएकेडमी मे २ लाख २५ हजार रुपए प्रति महीने पर हुआ है। पीयूष ने अपनी पढाई सबरहद विद्यापीठ, इंटरमीडिएट कालेज बोझी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से की है। पीयूष ने बताया कि यहाँ तक पहुँचने में बहुत संघर्षो का मुझे सामना करना पड़ा। गाँव में स्वयं की कोचिंग सेंटर और इंटर कालेज का प्रबंधक रहने के पश्चात बनारस मे अपनी खुद की कोचिंग सेंटर प्रारंभ किया और आज वह भी सबकी दुआ से तरक्की पर है पीयूष ने कहा कि मेरे माता पिता का भरोसा, सभी भाई ( शुभम, शिवम, आयुष)बहनो का सहयोग जीजा ( देवकुमार और नवल मधेशिया ) की आगे बढ़ने की प्रेरणा, मामा- मामी की हर कदम पर साथ और विश्वास के साथ खड़े रहने ने मुझे यह मुकाम दिया है। सबसे ज्यादा अपने सभी प्रिय विद्यार्थियों और कुछ अपनो के प्यार और विश्वास का शुक्रगुजार हू क्यूकि इनके बिना मैं कुछ नही हू। मेरे विधार्थी ही मेरी पूँजी है। बस सभी से यही से चाहता हू की आप अपने आस पास रहने वाले सभी मेधावी विधार्थियो का सम्मान करे और उन्हे आगे बढ़ाने मे सहयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *