पतनारी व सीसयंड कला में कर्मयोगी ट्रस्ट का सेवा अभियान, बच्चों को कंबल व शैक्षिक सामग्री वितरित !



बिल्थरा रोड बलिया (रविवार) को कर्मयोगी बाबा रामधारी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, बिल्थरा रोड के तत्वावधान में पतनारी ग्राम एवं सीसयंड कला ग्राम में कंबल वितरण एवं शिक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ठंड से राहत देने हेतु जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, वहीं गरीब व वंचित बच्चों को कॉपी, पेंसिल सहित शैक्षिक सामग्री प्रदान कर उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि बेहतर भविष्य के निर्माण में शिक्षा की निर्णायक भूमिका है। साथ ही स्वच्छता, नियमित पढ़ाई और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।
सेवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े इस अभियान में अमित तिवारी, आदित्य नारायण, प्रशांत रंजन यादव, सुशील मद्धेशिया, आनंद गुप्ता, आलोक शुक्ला, राहुल कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, शाहनवाज अंसारी, अबरार आलम, शुभम हेमकर, अमित मौर्य, आकाश जयसवाल, सुनील, रजत सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
