प्राचीन हनुमानगढ़ी वार्षिकोत्सव सम्पन्न : भक्ति, उत्साह और सद्भाव का अद्भुत संगम


बिल्थरारोड। रेलवे पानी टंकी स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मंगलवार को धर्म-आस्था और श्रद्धा के बीच भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

सोमवार को रामायण पाठ से शुरू हुए इस आयोजन का समापन मंगलवार सुबह हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ हुआ। इसके बाद शाम को विशाल सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और सभी ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, भाजपा नेता छट्ठू राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, समाजसेवी प्रवीण नारायण, प्रवीण चौबे, सनी जायसवाल, किशन जायसवाल, गुलाब जायसवाल, सभासद निलेश दीपू एवं मोहम्मद सद्दाम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

वहीं प्रसाद ग्रहण करने वालों में सपा के प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव, दुर्गा प्रसाद मधु, रुद्रप्रताप यादव, रवि जायसवाल, पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता व अशोक मधुर, विनोद कुमार पप्पू, देवेंद्र कुमार गुप्त, सुनील कुमार टिंकू, वीरेंद्र उपाध्याय, व्यापारी नेता बैजनाथ साहू, जितेन्द्र सोनी ,धर्मेंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाजसेवी प्रवीण चौबे एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू ने आए हुए अतिथियों को रामनामी दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

पंडित नागेंद्र उपाध्याय के मार्गदर्शन में सम्पन्न यह वार्षिकोत्सव धार्मिक आस्था के साथ-साथ समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देने वाला रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *