उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी एक 45 वर्षीय अवसाद ग्रसित व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते पेड़ पर नायलॉन कि रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर लिया।

बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी एक 45 वर्षीय अवसाद ग्रसित व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते रविवार के भोर में नीम के पेड़ पर नायलॉन कि रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर लिया। इस घटना की खबर मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दाडीह गांव निवासी नागेंद्र वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा ने गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर कोईली मोहन ताल के किनारे रविवार के भोर में नीम के पेड़ पर गले मे नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर जीवन इहलीला समाप्त कर लिया। जिसे सुबह में लगभग 7 बजे शौच करने गए कुछ लोगो ने पेड़ पर लटकता एक व्यक्ति देखा। जिसकी पहचान नागेंद्र वर्मा के रूप में हुआ। इस घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी घटना की सूचना के बाद पहुँचे उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र पहुँचकर नीम के पेड़ से शव को उतरवाया और जेब में एक छोटा टार्च और सुसाइट नोट मिला है। जिसमे वह पेंसिल से लिखा था कि हम खतरनाक बीमारी एमडी आर टीबी रोग से ग्रसित हूँ। जिसके इलाज से परेशान होने से मैं स्वयं आत्महत्या कर रहा हूँ। इसमें किसी से कोई लेना देना नही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का एक लड़का व एक लड़की है। पत्नी भी हर समय बीमार रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *