मृत होमगार्ड के अंतिम संस्कार में शामिल हुए उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, परिजनों को दिया आर्थिक मदद

बिल्थरारोड। थाना उभांव के होमगार्ड वीर बहादुर निगम की बीते मंगलवार की रात बाइक से ड्यूटी जाते समय शीतलहर में ठंड लगने से सीने में दर्द होने पर मौत के बाद गुरुवार को तुर्तीपार स्थित सरयु नदी के तट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय वीरबहादुर निगम पिछले तीन दशक से उभांव थाना में होमगार्ड के रुप में सेवा देते रहे है। गुरुवार को तुर्तीपार स्थित सरयू नदी के तट पर हुए मृत होमगार्ड के अंतिम संस्कार में इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र शामिल हुए और परिजनों को आर्थिक मदद दिए इस मौके पर कांस्टेबल रामसिंह,कंपनी कमांडर शमशेर पांडेय, दिग्विजय दूबे, चंद्रप्रताप सिंह बिसेन, शिवानंद, रामप्रसाद यादव, कमलेश यादव, रामभवन, राजेंद्र प्रसाद, नागेंद्र राम, श्याम सुंदर सिंह, दीनानाथ सिंह समेत आसपास के ग्रामिणों, दर्जनों होमगार्ड और उभांव थाना पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
