“एसडीएम के आदेश के बाद भी निष्क्रिय उभांव पुलिस, अवैध कब्जे से परेशान पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर”

बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी पीड़ित की जमीन पर विपक्षी द्वारा किये गए अवैध कब्जा को हटाने के लिए एसडीएम के आदेश के बाद भी उभांव पुलिस द्वारा कोई पहल नही करने पर पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। ज्ञात हो कि उभांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी श्रीशचंद पाण्डेय पुत्र स्व0 घनश्याम पाण्डेय की जमीन का मामला विपक्षी से न्यायालय में चल रहा है। ऐसी बीच विपक्षी द्वारा बिना नापी कराए कब्जा किया जा रहा है। जिसको  लेकर पीड़ित श्रीशचंदपाण्डेय ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने इंस्पेक्टर उभांव को तुरंत अवैध कब्जा रोकने का निर्देशित किया है। इसके बावजूद भी कोई पहल न होने से पीड़ित इधर उधर न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *