सीयर में दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण पूरा, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोरराष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सफल आयोजन

बिल्थरा रोड /सीयर। विकासखंड सीयर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत सहायकों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण गुरुवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। खंड विकास कार्यालय के डवाकरा हाल में आयोजित प्रशिक्षण में क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों को सशक्त, आत्मनिर्भर और सुशासनयुक्त बनाने पर फोकस रहा। कुल 9 थीम—गरीबी मुक्त पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल स्वास्थ्य एवं पोषण, जल संरक्षण, स्वच्छता, हरित पंचायत, आत्मनिर्भर पंचायत, सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा तथा सुशासन आधारित पंचायत—पर विस्तार से चर्चा की गई।
सत्र में पंचायतों की आय बढ़ाने हेतु स्थानीय संसाधनों के उपयोग पर विशेष बल दिया गया। जलकर, मेला, हाट-बाजार, लाइब्रेरी शुल्क आदि को आय के स्रोत के रूप में विकसित करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षणकर्ताओं ने कहा कि पंचायतों की आर्थिक मजबूती से ही गांवों का सर्वांगीण विकास संभव है। प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी और पंचायतें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगी।
कार्यक्रम में बीडीओ फैसल आलम, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, पंचायत सहायक राजन साहू, आदर्श यादव, उपेंद्र, मनीष, पवन, विशाल, विमलेश, अंजलि, रोशनी, राजेश्वरी, लालसा, प्रियंका, जयप्रकाश, शिम्पी, सविता, किरण, दिनेश, आशीष, गौरव, रेखा, माया सहित कई पंचायत सहायक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन लवकुश विश्वकर्मा व अमित राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *