पूर्व जिलापंचायत सदस्य टीएन यादव ने असहायों को कम्बल वितरण किया


बिल्थरारोड ।कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए ग्रामसभा जमीन सीसैण्ड 150 गरीब असहाय लोगों को गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीएन यादव ने कम्बल वितरण किया। इस मौके पर टीएन यादव ने कहा गरीब असहाय लोगो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। मेरा लक्ष्य है कि हर गरीब को रोटी कपड़ा और मकान मिले। और समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर ग्राम सभा भारी सँख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
