परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर का किया निरीक्षण, बोले — बस स्टैंड्स होंगे मॉल टाइप मॉडर्न मॉडल में विकसित
बिल्थरारोड (बलिया)। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बिल्थरारोड और रसड़ा के बस स्टैंड्स को अब “मॉल टाइप मॉडर्न मॉडल” में विकसित किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि इन बस स्टैंड्स की नीचे की मंजिल पर बसों का संचालन होगा, जबकि ऊपरी मंजिल पर मॉल, दुकानों, रेस्टोरेंट्स और यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोज़गार और व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे।


बलिया की प्रतिभा की सराहना करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि “बलिया के लोग देश के विभिन्न कोनों में अपनी मेहनत और लगन से पहचान बना रहे हैं, सरकार की कोशिश है कि जिले को भी विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह जोड़ा जाए।”
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह, डॉ. चंदन सिंह, डॉ. कुसाग्र सिंह, कृष्ण कुमार चौहान, फार्मासिस्टों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
