स्वर्गीय अंचल जी ने जीवन मे कभी सिद्धान्तो से समझौता नही किया- पूर्वमंत्री रामगोविन्द चौधरी
बिल्थरारोड। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मन्त्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि स्व0 शारदानन्द अंचल जी का जीवन संघर्षो से भरा था। उन्होने अपने जीवन मे कभी सिद्धान्तो से समझौता नही किया। पूर्वमंत्री देवराज इण्टर कालेज पशुहारी के प्रांगण मे शुक्रवार को स्व0 अंचल के पन्द्रहवीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित समारोह में उक्त बातें कही। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व0 अंचल जी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। पूर्वमंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि स्व0 अंचल जी ने पुर्वान्चल समेत अन्य प्रदेशों में समाजवादी पार्टी को खड़ा करने का काम किया जो आज फलफूल रहा है। पूर्वमंत्री व विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि स्व0 अंचल जी गरीबो के मसीहा थे। आज हम लोगो को उनकी कमी खल रही है। स्व0 अंचल जी को दलितो, शोषितो, पिड़ितो की आवाज बताते हुए कहा कि समाजवादी आन्दोलन का पुरोधा थे। उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी आन्दोलन को और तेज किया जा सकता है।।पुण्यतिथि समारोह को बलिया सांसद सनातन पाण्डेय, सांसद सलेमपुर रमाशंकर राजभर, सपा जिलाध्यक्ष/ विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अद्याशंकर यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, सपा के प्रदेश सचिव राजन कनौजिया आदि ने सम्बोधित किया, इस मौके पर सपा नेता चन्द्रशेखर सिंह, रुद्रप्रताप यादव, सोनू यादव , सपा विधानसभा अध्यक्ष शमशाद बसपारी, सपा जिलाध्यक्ष मऊ दूधनाथ यादव, बब्बन यादव , जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान राम, पूर्व जिलापंचायत सदस्य अमरजीत यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजनाथ यादव, बसंत यादव,रामाश्रय यादव पूर्व प्रधान , बेचू यादव, लल्लन सिंह पटेल, ,उमेश यादव ,प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे। पुण्यतिथि समारोह मे आए अतिथियो का कार्यक्रम के संयोजक विधायक बैरिया जयप्रकाश अंचल ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया। पुण्यतिथि समारोह के मौके पर चन्द्रकिशोर पाण्डेय , पप्पू पाण्डेय, अम्बिका यादव, रामकृपाल यादव आदि लोकगीत कलाकारो ने गीतो के माध्यम से स्व0 अंचल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।


