कड़ाके की ठंड में समाजसेवी संजय भाई सेवक ने बांटे कंबल करीब 400 जरूरतमंदों को मिली राहत



बलिया।
जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच बेल्थरा रोड क्षेत्र के पशुहारी गांव में मानवता की सराहनीय मिसाल देखने को मिली। गांव के युवा समाजसेवी संजय भाई सेवक द्वारा ठंड से ठिठुर रहे गरीब, असहाय एवं निराश्रित लोगों के बीच करीब 400 कंबलों का वितरण किया गया।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संजय यादव ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब और निराश्रित वर्ग के पास तन ढंकने के पर्याप्त साधन नहीं होते, जिससे उन्हें रातें जागकर गुजारनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो और हर गरीब चैन की नींद सो सके। साथ ही उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने इस नेक कार्य के लिए समाजसेवी संजय यादव को दुआएं दीं।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया और इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर अमानुल हक अब्बासी, वजीहुल हक अब्बासी, सुधीर मौर्य, फिरोज अंसारी, नजीर अली, पिंटू शर्मा, संतोष शर्मा, मुमताज अहमद, सिराजुद्दीन अंसारी, जयराम यादव, स्वामी नाथ कन्नौजिया, शिवकुमार राजभर, पुण्य श्लोक उपाध्याय, अरविंद यादव उर्फ छेदी भाई, नंदलाल राजभर, खुबलाल कन्नौजिया, रामजीत यादव सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी डॉ. बेचैन यादव एवं रामायण भारती ने किया।
