सीयर खण्ड के चंदयाल बलीपुर मंडल में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन, एकता और संगठन का लिया गया संकल्प !

बिल्थरा रोड / रविवार को सीयर खण्ड के चंदयाल बलीपुर मंडल में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन संत चरण श्री मौनी बाबा, मातृशक्ति की ओर से कुमारी अनामिका भारती, आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश भारद्वाज, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम समुझ यादव जी तथा हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह श्री रामविलास जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य वक्ता श्री रामविलास जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हिंदू समाज विभिन्न वर्गों में बंटा हुआ है, ऐसे में सभी को जाति-पांति से ऊपर उठकर संगठित होकर एकता के साथ रहने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने पूर्व के कालखंड में जम्मू-कश्मीर से हिंदुओं के पलायन तथा वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए इस पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हिंदू समाज संगठित नहीं रहा, वहां उसे पलायन करना पड़ा। आज हिंदू समाज की एकजुटता का ही परिणाम है कि भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है और कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाकर देखने का साहस नहीं कर सकता।
कार्यक्रम के उपरांत समरसता के प्रतीक के रूप में खिचड़ी का सहभोज आयोजित किया गया। अध्यक्षीय संबोधन के पश्चात कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन के बाद कार्यक्रम के संयोजक श्री लालबहादुर भारती जी द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यवाह श्री सतीश जी, माननीय खंड संघचालक श्री प्रेम शंकर जी, खंड कार्यवाह श्री संतोष जी, सह खंड कार्यवाह श्री राम आशीष जी, सह खंड कार्यवाह श्री सुनील जी सहित विचार परिवार के सैकड़ों सम्मानित बंधु, बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. आलोक गिरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *