बिल्थरा रोड में भव्य हिंदू सम्मेलन, संगठित समाज से सशक्त राष्ट्र का संदेश

बिल्थरा रोड/
मंगलवार को सीयर खण्ड के  स्थित आदित्य पैलेस में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सम्मेलन में संत चरण श्री मौनी बाबा जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह एवं मुख्य वक्ता श्रीमान वीरेंद्र जी, मातृशक्ति प्रतिनिधि श्रीमती मीना देवी राजभर जी, हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद यादव जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री जयप्रकाश कुशवाहा जी मंचासीन रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत श्री गोरख पासवान जी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
मुख्य वक्ता श्री वीरेंद्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने गुलामी के कालखंड का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौर में समाज की असंगठित स्थिति का लाभ उठाकर विधर्मियों ने जाति के आधार पर हिंदू समाज को विभाजित किया। उन्होंने कहा कि जब हिंदू समाज एकजुट हुआ तो राष्ट्र सशक्त बना और आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की सनातनी परंपरा राष्ट्र के साथ-साथ समूचे विश्व के कल्याण की भावना को आगे बढ़ाती है।
कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में माताएं-बहनें एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी आगंतुकों को प्रसाद स्वरूप सहभोज कराया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह श्री सतीश जी, जिला प्रचार प्रमुख आलोक गिरी जी, खंड संघचालक श्री प्रेम शंकर जी, खंड कार्यवाह श्री संतोष जी, सह खंड कार्यवाह श्री सुनील जी एवं श्री राम आशीष जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद गौतम जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *